Monday, May 2, 2011

गोलगप्पे ,जीराजल और मटर .......

गोलगप्पे की सामग्री :
मैदा :५०० ग्राम 
सूजी :२५० ग्राम 
बेकिंग पाउडर 
तलने के लिए रिफाइंड घी 

विधि :
सूजी ,मैदा और बेकिंग पाउडर को अच्छे से मिला लें |थोड़ा सा मोयन दे कर पानी से कड़ा गूंथ लें और गीले कपड़े से ढक कर रखें |इस आटे की छोटी-छोटी लोइयां बना कर बहुत पतला बेलें |बेलें हुई लोइयों को भी गीले कपड़े से ढक कर रखें |जब सारी बेल लें ,तब उनको तल लें |गोलगप्पे तैयार हैं |जो न फूलें पापड़ी चाट की तरह दही चटनी के साथ परोसे |

जीराजल की सामग्री :
काला जीरा :५० ग्राम 
सफ़ेद जीरा :५० ग्राम 
इमली का रस :५०० ग्राम 
पिसी लाल मिर्च
हींग 
नीम्बू का रस 
नमक 

विधि :
लगभग आधा लिटर पानी में मिर्च जीरा डाल कर एक उबाल आने दें |उबाल आने पर उस में इमली और नीम्बू का रस नमक और पिसी मिर्च डाल दें |एक बार और उबल जाने दें |एक जलते हुए कोयले पर हींग का टुकड़ा रख कर ऊपर से एक मटका उलटा कर रख दें |थोड़ी ही देर में उसमें हींग की महक भर जायेगी |अब तुरंत ही तैयार किया पानी डाल कर ढक दें |इस में ही लगभग १.५ लिटर पानी और डाल कर अच्छे से मिला लें |पानी में पुदीने की पत्तियाँ भी डाल लें |जीराजल तैयार है |

मटर  :
गोलगप्पे में भरने के लिए मटर नमक और हींग डाल कर उबाल लें |