Monday, April 4, 2011

साबूदाना की खीर

सामग्री :
साबूदाना :२५० ग्राम 
दूध :१ किलो 
शक्कर 
घिसा नारियल, छोटी इलायची,चिरौंजी ,किशमिश ,काजू ,बादाम 

विधि :
साबूदाना पानी में अच्छी तरह धो  लें और पांच मिनट तक भिगोये रखें |दूध खूब गरम कर लें और भीगा साबूदाना उसमें डाल दें और कलछी से मिलाती रहें |जब साबूदाना दूध में घुल जाएँ तो शक्कर और मेवा डाल दें |यह खीर गरम या ठंडी जैसे भी खाए ,स्वादिष्ट लगेगी !!!

No comments:

Post a Comment